बिलासपुर के शंकर नगर तोरवा स्थित वैशाली टावर में रहने वाले लगभग 224 मतदाताओं और उनके परिवारजन ने नगर निगम चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। टावर के रहवासियों का कहना है कि वे नाली, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं।

रहवासियों ने कई बार नगर निगम कार्यालय, महापौर और आयुक्त से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नाराज रहवासियों ने अपने टावर के आगे बैनर लगाकर चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं निकलेगा, तब तक वे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। उनका साफ कहना है कि “जो समस्या हल करेगा, वोट उसे ही मिलेगा!”

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से परेशान रहवासी अब अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो गए हैं। देखना होगा कि इस विरोध से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर क्या असर पड़ता है।


