भिलाई: महिला गार्ड से छेड़छाड़ करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर भी हमला

भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में शनिवार देर रात चार युवकों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने सुरक्षा में तैनात एक महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उससे धक्का-मुक्की की।
जब महिला गार्ड ने पुलिस को बुलाया, तो आरोपी पुलिस से भी उलझ गए। एक आरोपी ने पुलिसकर्मी का अंगूठा मरोड़कर तोड़ दिया और थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद तीन युवक मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया।
कुछ देर बाद दो आरोपी फिर से लौटे और दोबारा महिला गार्ड से बदसलूकी करने लगे। जैसे ही मामले की जानकारी चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू मामले को संज्ञान में लिया तत्काल टीम तैयार कर मौके पर चार गाड़ी पहुंच कर पुलिस ने सभी आरोपियों को भागने का मौका ना देते हुए मौके से दबोच लिया।

आरोपी
1. सौम्यदीप सिंह (20 वर्ष) – निवासी अनुष्का रेजिडेंसी, जुनवानी
2. अनंत शर्मा (20 वर्ष) – निवासी नयापारा, वार्ड 1, दुर्ग
3. तेजपाल सिंह उर्फ तेजी (27 वर्ष) – निवासी दीनदयाल कॉलोनी, जुनवानी
4. लखबीर सिंह उर्फ लक्की (19 वर्ष) – निवासी चौहान ग्रीन वैली, जुनवानी

पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस रविवार दोपहर पुलिस चारों आरोपियों को चौहान ग्रीन वैली लेकर गई और उनका जुलूस निकाला। इससे कॉलोनीवासियों को राहत महसूस हुई और उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएँ चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में अराजकतत्वों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। एक सप्ताह पहले ही एक युवक ने कार से गेट तोड़ दिया था, जिससे एक गार्ड की मौत हो गई थी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से लगातार गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।



