छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही एक क्रेटा कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद कार एक घर में जा घुसी. इस हादसे में प्रधान आरक्षक सहित कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर है. यह हादसा यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे 5 A चोपन-हाथीनाला मार्ग पर शाम 7:00 बजे यह घटना घटी. जहां एक कार और ट्रक के जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर के बाद कार घर में जा घुसी. कार सवार सहित घर में बैठे 6 लोगों के मौत हो गई है।

हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची हाथीमला चोपन पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. आनन-फानन में सभी घायलों को चोपन अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर अचानक लेन बदलकर डिवाइडर क्रॉस कर रहा था, तभी सामने से आ रही कार से उसकी जबरदस्त भिडंत हो गई.
हादसा इतना भयानक था कि कार में बैठे लोगों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था. कार में हर तरफ खून ही खून बिखरा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार छत्तीसगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी तभी ट्रेलर डिवाइडर क्रॉस कर विपरीत दिशा की तरफ चला गया. तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को अपने बचाव का कोई मौका नहीं मिला और कार ट्रेलर से टकराते हुए सीधे एक घर में घुस गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. ट्रेलर के ड्राइवर की भी जान चली गई. वहीं, खड़े एक ट्रक का ड्राइवर भी इस घटना की चपेट में आ गया जिसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया जबकि, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार, कार सवार लोगों के परिवार वालों से संपर्क किया गया है, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।






