बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई इलाके में रविवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते दो बदमाशों ने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहल्ले के ही दो युवकों श्रवण साहू और ओमप्रकाश मानिकपुरी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर दिया।
इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी खोजबीन तेज कर दी गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ जो जानलेवा हमले में बदल गया। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है देखना होगा कि पुलिस अपने दावे में कब तक कामयाब होती है।







