छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा नया DGP, पवनदेव या अरुणदेव में से किसी एक को कमान मिलने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में इस समय नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हैं। पूर्व DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो चुका है, लेकिन अब तक नए डीजीपी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

आज हो सकता है ऐलान
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम तक नए डीजीपी की घोषणा होने की संभावना है। इस पद के लिए दो सीनियर आईपीएस अफसरों— पवनदेव और अरुणदेव— के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं।
यूपीएससी से हरी झंडी के बाद होगा चयन
छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजे हैं। यूपीएससी की मंजूरी मिलने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
प्रभारी DGP की नियुक्ति भी संभव
चूंकि अब तक नए डीजीपी की औपचारिक नियुक्ति नहीं हुई है, इसलिए वरिष्ठतम आईपीएस अफसरों में से किसी एक को प्रभारी डीजीपी बनाया जा सकता है, जब तक कि स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती।
अब सबकी नजरें सरकार की ओर हैं, जो जल्द ही नए पुलिस प्रमुख की घोषणा कर सकती है।



