शराब घोटाले में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की रिमांड आज खत्म, ED कोर्ट में पेश करेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड आज समाप्त हो रही है। इस मौके पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश करेगा, जहां ईडी उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
गौरतलब है कि ईडी ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इसके पहले, ईडी ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था, जहां से कई अहम दस्तावेज मिले थे। ईडी का आरोप है कि लखमा शराब सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे और उनके निर्देश पर ही पूरा नेटवर्क संचालित होता था।
ईडी के मुताबिक, कवासी लखमा ने शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस प्रणाली लागू हुई। इस बदलाव के चलते शराब कारोबार में गड़बड़ियां बढ़ीं। साथ ही, लखमा को आबकारी विभाग में चल रही अनियमितताओं की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
अब इस मामले में अदालत में होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं। अगर ईडी की मांग को मंजूरी मिलती है, तो कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड आगे बढ़ सकती है। वहीं, कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रही है।