लोफंदी निवासी रामूराम सुनहले की मौत की जांच के लिए विशेष टीम गठित
बिलासपुर: लोफंदी बगीचापारा निवासी रामूराम सुनहले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 5 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा करेंगे।

विशेष टीम की जिम्मेदारी:
विशेष जांच दल को निर्देश दिया गया है कि वे जांच के दौरान की जाने वाली प्रत्येक कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे। इसके साथ ही, टीम को इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने का आदेश दिया गया है।
विशेष जांच दल के सदस्य:
1. निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन – थाना कोनी प्रभारी
2. सहायक उप निरीक्षक अशोक चौरसिया – थाना कोनी
3. सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी – थाना सकरी
4. प्रधान आरक्षक जैतराम कश्यप – विशेष शाखा
5. आरक्षक टंकेश साहू – सिटी कोतवाली

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। रामूराम सुनहले की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कई पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



