छत्तीसगढ़: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की शराब जब्त
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस व आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय, रायपुर और जिला बिलासपुर उड़न दस्तों ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
1 करोड़ की शराब जब्त, गोवा से भूटान के नाम पर लाई जा रही थी
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतवना इलाके में अवैध शराब लाने की कोशिश की जा रही है। इस सूचना पर टीम ने तत्काल छापेमारी की और हरियाणा नंबर के एक कंटेनर (HR-68-Q 4175) व एक क्रेटा कार को जब्त किया। जब जांच की गई तो उसमें 1,000 पेटियां विदेशी शराब मिलीं, जिसकी अनुमानित कीमत 1.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए ड्राइवर शिव कुमार सोनी (अंबाला निवासी) और डिलीवरी मैन रवि शर्मा (ग्रेटर नोएडा निवासी) ने बताया कि शराब को गोवा से भूटान के नाम पर लाई गई फर्जी परमिट के जरिए लाया गया था।
पुलिस की जांच में पता चला कि इस शराब तस्करी के पीछे मुख्य साजिशकर्ता पंकज सिंह और जय बघेल हैं। पंकज सिंह पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहा है, जबकि जय बघेल आबकारी विभाग में सुपरवाइजर रह चुका है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
इस बड़ी कार्रवाई में नीलम किरण सिंह (सहायक जिला आबकारी अधिकारी, राज्य उड़न दस्ता), मुकेश पांडे (सहायक जिला आबकारी अधिकारी, बिलासपुर संभाग), डी.एन. साय (जिला आबकारी अधिकारी), विशेषण साव (सहायक जिला आबकारी अधिकारी, रायपुर), योगेश सोनी (आबकारी उपनिरीक्षक), धर्मेंद्र शुक्ला, समीर मिश्रा, छवि पटेल, कल्पना राठौर (आबकारी अधिकारी, बिलासपुर) सहित कई अन्य अधिकारियों की अहम भूमिका रही।
अब देखना होगा कि पुलिस मुख्य साजिशकर्ताओं को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और चुनाव में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।