फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार: यूपी पुलिस का अधिकारी बन ग्रामीणों पर झाड़ रहा था रौब
बलौदाबाजार-भाटापारा: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर ग्रामीणों पर रौब झाड़ रहा था। आरोपी खुद को यूपी पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वर्दी, जूते, टोपी समेत अन्य सामान जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रौशन गौतम, निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सोनाखान पुलिस को शिकायत मिली कि ग्राम महकम में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की वर्दी में घूम रहा है। उसके कंधे पर दो सितारे और यूपी पुलिस का बैच लगा था। वह ग्रामीणों को भरोसा दिलाने के लिए कह रहा था कि वह यूपी पुलिस में कार्यरत है और किसी को पुलिस की नौकरी लगवाने या अन्य किसी काम के लिए उसकी मदद चाहिए तो वह कर सकता है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम महकम में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से यूपी पुलिस की वर्दी, जूते, बेल्ट, टोपी और अन्य सामान जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025 के तहत धारा 204 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने इस वेशभूषा का उपयोग किसी अन्य अपराध के लिए तो नहीं किया।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।