टमाटर से बनी चटनी बनी मौत का कारण, पति की गलती से गई पत्नी की जान

कोरबा, छत्तीसगढ़: कटघोरा थाना क्षेत्र के बिंजरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चूहा मारने के लिए जहर लगे टमाटर की चटनी खाने से एक महिला की मौत हो गई।
गांव के निवासी कार्तिक राम मजदूरी करता है। उसने चूहों से छुटकारा पाने के लिए टमाटर पर जहर लगाया था, लेकिन गलती से उन टमाटरों को टोकरी में रख दिया। कार्तिक की पत्नी बसंती ने अनजाने में उन्हीं टमाटरों से चटनी बना ली और खा ली।

चटनी खाने के कुछ देर बाद ही बसंती की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी-दस्त होने लगे। जब कार्तिक को सूचना मिली, तो वह घर पहुंचा और तुरंत पत्नी को जिला मेडिकल अस्पताल ले गया। लेकिन इलाज के दौरान बसंती ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच संबंधित थाने को भेजी जाएगी।
सावधानी बरतना जरूरी
यह घटना एक बड़ी सीख देती है कि जहरीले पदार्थों को घर में सुरक्षित स्थान पर रखा जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।



