CG BREAKING: जशपुर पुलिस की उम्दा कार्यवाही झारखंड ले जा रहे गायों को पुलिस ने पकड़ा

जशपुर/ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के खिलाफ एक और सफल कार्रवाई की है।

चौकी मनोरा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छह गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। घटना 17 फरवरी की सुबह की है। मनोरा क्षेत्र के ग्राम काटाबेल के सिलफिरि डेम के पास कुछ लोग गौवंशों को पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में दिनेश टोप्पो (50) और लालदेव उराव (55) शामिल है।

दोनों ग्राम धासमा पेरवाटोली, थाना आस्ता के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गौवंशों को ग्राम धासमा के एक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस इस व्यक्ति की भूमिका की भी जांच कर रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 750 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया जा चुका है। जिले में गौ तस्करी को पूरी तरह रोकने के लिए यह अभियान और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *