कोरबा और सक्ती जिले में हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों को किया गया अलर्ट

कोरबा, छत्तीसगढ़ | 27 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ के कोरबा और सक्ती जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में 6 हाथियों ने तीन किसानों की धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इनमें से दो हाथी धरमजयगढ़ वनमंडल से पहुंचे हैं और फिलहाल गितकुवारी इलाके में देखे गए हैं।
वहीं, चिकनीपाली जंगल में 6 और हाथियों का झुंड सक्रिय है, जिससे इस क्षेत्र में कुल 14 हाथी हो गए हैं। इसके अलावा, करतला रेंज से हाथी सक्ती जिले में प्रवेश करने के बाद वापस लौट आए हैं। यह गांव दोनों जिलों की सीमा पर स्थित होने के कारण ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है।

वन विभाग ने किसानों को रात के समय खेतों की रखवाली न करने की सलाह दी है, क्योंकि यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसी कारण, हाथी बेखौफ होकर फसलें नष्ट कर रहे हैं।
कटघोरा वनमंडल में भी 50 हाथियों का एक बड़ा झुंड घूम रहा है, जो केंदई रेंज के चोटिया डंपिंग क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।
ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन विभाग से समन्वय बनाए रखने की सलाह दी गई है।

वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमें गठित की हैं।
स्थानीय लोगों से हाथियों को उकसाने या उनके पास जाने से बचने का आग्रह किया गया है।
हाथियों की लगातार बढ़ती हलचल से ग्रामीण आतंकित हैं और वन विभाग इस समस्या से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है।


