सक्ति: शराब पीने से मना करने पर बेटे ने की पिता की हत्या, लोहे की रॉड से किया वार
सक्ति, छत्तीसगढ़: जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम सरहर में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 26 फरवरी की रात करीब 8 बजे की है, जब पिता विक्रम केवट (50) ने बेटे गीता राम केवट (30) को शराब पीने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया।
परिजनों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन गीता राम गुस्से में रहा। कुछ देर बाद जब विक्रम केवट पान दुकान गया, तो गीता राम ने गुड़ी चौक में उसे पकड़ लिया और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल विक्रम को तुरंत सक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी गीता राम केवट को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।