छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों ने ली 6 जानें, कई घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा पेंड्रा में हुआ, जहां एक मोपेड पर सवार चार लोगों को रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह, रायगढ़ जिले के तीन लोगों की मौत ओडिशा के बरगढ़ में हुई। तमनार के झिकाबहाल गांव निवासी नेमिश बेहरा (35) अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो से ससुराल जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में उनकी पत्नी, एक बच्चा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेमिश और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि चार दिन पहले भी पेंड्रा में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें युवा व्यवसायी अंकित अग्रवाल की जान चली गई थी और उनकी पत्नी घायल हो गई थीं।
लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोग दहशत में हैं। प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।



