शारीरिक संबंध बनाने से भाभी ने किया इंकार, देवर ने उतारा मौत के घाट ,फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 

भाभी की हत्या कर फरार देवर गिरफ्तार, पुलिस ने एयरपोर्ट के पास से पकड़ा



बिलासपुर। एसीसीयू और सीपत पुलिस की संयुक्त टीम ने भाभी की हत्या कर फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवर को चकरभाठा के पास स्थित तेलसरा बांध के नीचे से पकड़ा गया।

🔴हत्या के पीछे घिनौनी मानसिकता

सीपत पुलिस के अनुसार, 7 मार्च 2025 को खैरा डंगनिया निवासी विवेक बर्मन ने अपनी मां राजकुमारी बर्मन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेक जब स्कूल से लौटा तो उसने अपनी मां को खाट पर मृत अवस्था में पाया। उनकी गर्दन सफेद चेकदार गमछे से कसी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश तेज कर दी।


🔴मोबाइल कॉल से खुला राज

चचेरी बहन अंजली ने बताया कि हत्या के बाद संजय बृजवासी ने उसे फोन कर बताया कि उसने उसकी बड़ी मां का मर्डर कर दिया है और अब वह आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया।

🔴ऐसे पकड़ा गया आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी संजय बृजवासी फरार था। पुलिस ने लगातार पतासाजी करते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया और एसीसीयू टीम के साथ आरोपी का पीछा शुरू किया। आखिरकार चकरभाठा एयरपोर्ट के पास तेलसरा बांध के नीचे घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


🔴गुनाह कबूला, हत्या की बताई वजह

पूछताछ में आरोपी संजय ने कबूल किया कि उसने अपनी भाभी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। जब भाभी ने इसका विरोध किया और अपनी मर्जी से संबंध बनाने की बात कही तो गुस्से में आकर उसने गमछे से गला कसकर हत्या कर दी। हत्या के बाद फरार होने के लिए स्कूटी से भाग निकला था।


🔴सबूत बरामद, आरोपी जेल भेजा गया

पुलिस ने आरोपी की स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े जब्त कर लिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

🔴पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक शिवसिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह ठाकुर, प्रफुल्ल सिंह ठाकुर, कौशल वस्त्रकार, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत, आकाश मिश्रा, सतपुरन जांगड़े और एसीसीयू टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *