नशीली कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी

बिलासपुर। पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र में नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
🔴55 शीशी कफ सिरप बरामद
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि ऊर्जा पार्क के पास दो युवक नशीली कफ सिरप के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मुनी बाबा गली, सरकंडा निवासी अथर्व सौम्य सिंह (23) और एक नाबालिग को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके बैग से 55 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई।
🔴झारखंड से हुई थी सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि झारखंड के देवघर स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें यह सिरप सरकंडा निवासी तनु मेश्राम उर्फ भांचा को देने के लिए दी थी। पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

🔴मुख्य आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
इस कार्रवाई की खबर मिलते ही मुख्य आरोपी तनु मेश्राम उर्फ भांचा फरार हो गया। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

🔴मामले की जांच जारी
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और झारखंड के मेडिकल व्यवसायी से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।



