नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली महिला दो साल बाद गिरफ्तार

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली फरार महिला आरोपी को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला सविता प्रजापति (48) लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचने के लिए ठिकाने बदल रही थी। सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, करबला रोड कुम्हारपारा निवासी ममता लांझेकर ने 19 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि 2021-22 के दौरान आरोपी सविता प्रजापति ने ममता की बेटी को जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके एवज में उसने 3.50 लाख रुपये वसूले, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच, आरोपी सविता प्रजापति अपना मकान बेचकर फरार हो गई थी और लगातार ठिकाने बदल रही थी। दो साल बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह रायपुर के सर्वोदय नगर पचपेंड़ी नाका में रह रही है। इस पर पुलिस ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।


