कोरबा: पुलिस सायरन और काली फिल्म लगाकर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, 4,000 रुपए जुर्माना

कोरबा में एक सैलून संचालक को अपनी फॉर्च्यूनर कार में अवैध रूप से पुलिस सायरन और काली फिल्म लगाकर सड़कों पर दौड़ना भारी पड़ गया। रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने गश्त के दौरान इस वाहन को पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमीन अली, जो हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का निवासी और ‘हेयर एंड केयर’ सैलून का संचालक है, अपनी कार में पुलिस सायरन बजाकर लोगों में दहशत फैला रहा था। तेज रफ्तार से दौड़ रही इस गाड़ी को पुलिस ने रोका और मौके पर ही सायरन व काली फिल्म हटवा दी।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात गश्त कर इस वाहन को पकड़ा। आरोपी पर 4,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और सायरन जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि होली के मद्देनजर शहर में असामाजिक तत्वों और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अवैध सायरन, काली फिल्म और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



