तेज रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले में होली के अगले दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। जटगा चौकी के खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों की जान चली गई।
बचपन के दोस्त थे तीनों मृतक
पुलिस के मुताबिक, मृतक ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे और बचपन के दोस्त थे। हादसे के समय वे किसी काम से बरबसपुर से जटगा की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई।

घटनास्थल पर ही दो की मौत, एक ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है।
गांव में छाया मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। अपनों को खोने के गम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।




