लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सिटी कोतवाली पुलिस ने ठगी के मामले में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार



बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए महिला ठग फरहत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी महिला ने लोन दिलाने और प्रोडक्ट फाइनेंस करवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी।


प्रार्थिया लता यादव, निवासी देवरी खुर्द, तोरवा, ने 19 मार्च 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि बजरंग कॉम्पलेक्स, तेलीपारा, बिलासपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली फरहत सिंह ने 5 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर 22,300 रुपए ऐंठ लिए। लोन नहीं मिलने पर जब शिकायतकर्ता ने बात की तो पता चला कि इसी तरह आरोपी ने अन्य कई लोगों से भी ठगी की है।

आरोपी महिला ने नरेंद्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम, और संगीता भोरे सहित अन्य व्यक्तियों से पैसे लेकर फाइनेंस कराने के नाम पर करीब 1.5 लाख रुपए की ठगी की।

शिकायत के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 161/25 के तहत धारा 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।



जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी महिला के कार्यालय से ठगी से संबंधित दस्तावेज जप्त किए। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में आरोपी का पता लगाकर विनायक होम्स, तारबाहर, बिलासपुर में छापा मारा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


पुलिस ने आरोपी फरहत सिंह, पति पिंटू कुमार (उम्र 48 वर्ष), निवासी विनायक होम्स फ्लैट नंबर 102, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, सउनि कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक नुरूल कादिर, गोकुल जांगड़े और धीरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी फाइनेंस या लोन संबंधी मामले में सावधानी बरतें और ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *