बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की बड़ी साजिश, बरामद किया 45 किलो का आईईडी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए 45 किलोग्राम वजनी शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया है। यह विस्फोटक चेरपाल-पालनार मार्ग पर सड़क के नीचे लगाया गया था, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाना था।
शुक्रवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 222वीं बटालियन की टीम पालनार कैंप से गश्त पर निकली थी। गश्त के दौरान चेरपाल गांव से करीब दो किलोमीटर दूर संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। सतर्कता बरतते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की जांच की और 45 किलोग्राम वजनी आईईडी का पता लगाया।
सुरक्षाबलों की सतर्कता से टला हादसा
आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि यह एक मिनी ट्रक को उड़ाने और 15 फुट गहरा गड्ढा बनाने की क्षमता रखता था।


नक्सलियों की साजिश पर पानी
बरामद आईईडी में ‘कमांड स्विच मैकेनिज्म’ का उपयोग किया गया था, जो नक्सलियों द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक है। इस कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया और नक्सलियों की साजिश को विफल कर दिया।
सुरक्षाबलों की सफलता
बीजापुर और सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल लगातार सक्रिय हैं। इस सफलता से यह साफ है कि नक्सलियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में सुरक्षाबल प्रभावी साबित हो रहे हैं। इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम करने में मदद मिलेगी।
यह घटना सुरक्षाबलों की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


