सुकमा में बड़ी मुठभेड़: 16 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल

सुकमा: जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए, जबकि 4 जवान घायल हुए हैं।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
गोगुंडा इलाके में नक्सली कमांडर जगदीश की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ की टीमों को रात 12 बजे ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
सुबह 6:50 बजे पहाड़ी इलाके में पहली गोली चली और निलावाया, उप्लल्ली में मुठभेड़ तेज हो गई। करीब 16 नक्सली मारे गए और 4 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा जा रहा है।


ऑपरेशन की मॉनिटरिंग
इस पूरे ऑपरेशन को एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से मॉनिटर किया। मुठभेड़ के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं और जल्द ही अपने कैंप लौटेंगे।
बड़ी संख्या में नक्सली ढेर
प्रदेश में पिछले तीन महीनों में 138 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं, जिससे यह ऑपरेशन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



