बिलासपुर में तेज आवाज में DJ बजाने पर दो डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई
बिलासपुर। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में देर रात तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है।

रात 10:30 बजे जेल चौक के पास पुलिस ने डीजे संचालक रवि प्रकाश शर्मा (निवासी चांटीडीह, रामायण चौक, सरकंडा) को माजदा वाहन में साउंड बॉक्स सिस्टम लगाकर तेज आवाज में गाने बजाते पाया। जब पुलिस ने उससे अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत डीजे और साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।
इसी तरह, रात 11 बजे नेहरू नगर में जय कुमार मिश्रा अपने घर के बाहर तेज ध्वनि में साउंड बॉक्स बजा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे भी अनुमति पत्र मांगा, लेकिन वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने उसके डीजे सिस्टम को भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने दोनों डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5 और 15 के तहत कार्रवाई की है। प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।




