महिला सरपंच की हत्या का खुलासा, जेठ ही निकला कातिल

जशपुर। जिले में महिला सरपंच प्रभावती सिदार की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं, बल्कि मृतका का जेठ पुस्तम सिंह सिदार ही निकला।
हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह
तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा में हुई इस वारदात में पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला था। आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए घायल सरपंच को खुद ही अस्पताल पहुंचाया, जिससे शक की कोई गुंजाइश न रहे। लेकिन जब पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, तो घर में मौजूद एक महिला से पूछताछ की गई। पहले उसने हत्या कबूल की, लेकिन उसकी स्थिति देखकर पुलिस को संदेह हुआ। दोबारा गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई कि हत्या पुस्तम सिंह सिदार ने की थी।


जादू-टोने के शक में की हत्या
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पुस्तम सिंह के परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते थे। उसे शक था कि महिला सरपंच प्रभावती सिदार जादू-टोने से उसके परिवार को नुकसान पहुंचा रही है। इसी संदेह के चलते आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर प्रभावती की हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी जब्त
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है। आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


