ACB की टीम ने विद्युत विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोज लिया है। एई लखनपुर डिवीजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश ईंट का कनेक्शन देने के एवज में एई ने रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत संबंधित व्यक्ति ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी शिकायत को शिकायत को समझते हुए यह कार्रवाई की गई है।
एई ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को रिश्वत के रुपए लेकर शहर के नमनाकला स्थित विद्युत विभाग के पावर हाउस कार्यालय में बुलाया था।

एसीबी ACB की टीम ने शिकायत कर्ता को केमिकल लगे 25 हजार रुपए देकर एई को देने भेजा।
जबकि टीम के सदस्य आस-पास ही मौजूद रहे। जैसे ही एई ने 25 हजार रुपए लिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही है।



