गूंगी युवती से दुष्कर्म: न्यायालय ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा.

अंबिकापुर। 13 मार्च 2017 को अपने घर में मौजूद मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपित ने घर में घुसकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के चिल्लाने की कोशिश पर उसकी मां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित उसे धक्का देकर फरार हो गया।

पीड़िता की मां ने उसी दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई। मूक-बधिर होने के कारण पीड़िता अपनी बात सीधे नहीं रख पाई, लेकिन विशेषज्ञ की मदद और मां की उपस्थिति में न्यायालय ने इशारों के माध्यम से उससे जानकारी ली।
सुनवाई के दौरान पीड़िता ने आरोपित के कृत्य की पुष्टि की। मजबूत साक्ष्यों और अभियोजन पक्ष की दलीलों के आधार पर अदालत ने आरोपित को दोषी करार देते हुए 10 साल की कठोर सजा सुनाई।



