प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप, छात्रों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
गरियाबंद, मैनपुर:
हायर सेकंडरी स्कूल मैनपुर में छात्रों ने हाल ही में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और अन्य कुछ शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और एक शिक्षक द्वारा बैड टच और दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है।

आक्रोशित छात्रों ने अपनी शिकायत में पूर्व प्राचार्य को दोबारा स्कूल में तैनात करने की मांग भी की है। उनका कहना है कि मौजूदा प्रशासनिक व्यवस्था में उनका भविष्य खतरे में है।
जिला कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एक 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इस कमेटी में दो महिला सदस्यों को विशेष रूप से शामिल किया गया है ताकि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ए.के. सारस्वत ने बताया कि छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। जांच टीम को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि छात्रों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।
इस घटना ने स्कूल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।



