जगदलपुर में एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, 6 घायल जगदलपुर, किलेपाल: आज तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। यह हादसा किलेपाल के पास हुआ, जब एम्बुलेंस रायपुर की ओर जा रही थी, जिसमें एक मरीज और उसके परिजन सवार थे। एम्बुलेंस के साथ मेडिकल स्टॉफ भी था। हादसे के वक्त एम्बुलेंस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस के दो कर्मचारी, डॉ. मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यह एम्बुलेंस एनएमडीसी किरंदुल से रायपुर के लिए एक मरीज को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस और राहत कार्य दल पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भेजने का काम शुरू किया। यह हादसा बेहद दुखद है और क्षेत्र में शोक की लहर है।