भिलाई: अमित जोश के एनकाउंटर के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज, सहयोगी संतोष राव गिरफ्तार

भिलाई में हिस्ट्रीशीटर अमित जोश के एनकाउंटर के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में भिलाई नगर पुलिस ने जोश के खास सहयोगी डी. संतोष राव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान संतोष ने बताया कि वह जोश के गैरकानूनी और अनैतिक कार्यों में उसकी मदद करता था। पुलिस ने संतोष की निशानदेही पर पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन की पार्किंग से अमित जोश द्वारा भागने में इस्तेमाल की गई एक्टिवा को भी जब्त कर लिया है।
यह मामला 25-26 जून की दरमियानी रात का है, जब ग्लोब चौक के पास दो गुटों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान अमित जोश ने आदित्य सिंह और सुनील यादव पर गोली चला दी थी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जोश के कई साथियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन जोश फरार था।
आखिरकार 8 नवंबर को पुलिस को जयंती स्टेडियम के पीछे जोश के होने की खबर मिली। पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुए एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एनकाउंटर के बाद भी जांच जारी है। पुलिस अभी भी जोश के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। संतोष राव की गिरफ्तारी इस मामले में एक अहम कड़ी मानी जा रही है।


