सूरजपुर।chhattisgarh samachar :प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की बीती रात क्रूरता पुर्वक हत्या के बाद शहर में आक्रोश भड़क उठा है । भीड़ ने एक संदेही के घर को आग के हवाले कर दिया। शहर में तनाव और बंद जैसी स्थिति देखने को मिल रही है । पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी हुई है।
इस घटना से पूरे शहर में गम्भीर स्थिति पैदा हो गई है। भीड़ ने संदिग्ध के घर को आग लगा दी और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को घुसने तक नहीं दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर बंद करा दिया गया है। और थाना के समीप जाम भी कर दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही शांति व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।

अभी घटना की वजह का पता नहीं चला है। आईजी भी सूरजपुर पहुंचे हैं। उनके निर्देशन में एसएसपी के नेतृत्व में जिले की पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी है
