छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत 05 लाख के इनामी सहित 02 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।
छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण 05 लाख के इनामी प्रतिबंधित संगठन कुतुल एरिया कमेटी में सप्लाई टीम कमाण्डर ‘एसीएम’ सोनवा उर्फ डोसेल सलाम एवं कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग की सदस्या आरती सलाम ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण पश्चात उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की आश्वासन दिया गया है।
