बगीचा(जशपुर) : अब भारत के हर राज्य से क्रिकेट प्रेमी देखने को मिल रहे हैं, इस जुनून मे जशपुर की बेटीयाँ भी नजर आ रही हैं, जशपुर की बेटियाँ न सिर्फ़ राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराने मे लगे हैं.

ऐसी ही एक कहानी जशपुर की क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी की है जो विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से है. आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अंडर -15 मे बीसीसीआई ट्रोफ़ी खेल चुकी हैं, इस बार आकांक्षा अभी छत्तीसगढ़ के लिए अंडर -19 मे बीसीसीआई T20 ट्राफ़ी खेलने आयी है.इस मैच के दौरान आकांक्षा ने छत्तीसगढ़ के तरफ़ से सबसे ज्यादा रन बनाये है.

आकांक्षा रानी जशपुर जिले में संचालित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की पुत्री है उनकी माता अधीक्षिका पंडरी बाई ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाइ, और उसने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की .