आजकल मंकी पॉक्स के मामले पुरी दुनिया में लगातार और तेजी से बढ़ रही हैं इसको लेकर पुरी दुनिया में सावधानी बढ़ाती जा रही है भारत में भी मोंकी पॉक्स को लेकर पुरी सावधानी बरती जा रही है
इसी बीच दिल्ली एम्स ने एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्होंने संदिग्ध मरीजों के लिए तीन अस्पतालों को नोडल अस्पताल बनाया है मोंकीपॉक्स चेचक जैसे लक्षणों वाली ये गंभीर बीमारी है ऐसे लक्ष्ण दिखने पर मरीज को आइसोलेटेड किया जाएगा एम्स गाइड लाइन के मुताबिक मरीज को तेज बुखार सिर दर्द बदन दर्द ठंड थकावट विशिष्ट त्वचा की घाव जैसे लक्ष्ण दिखाई देगे।
लक्ष्णों की पुष्टि होने पर मरीज को स्पेशल वार्ड में भारती किया जाएगा एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली के आरएमएल लेडी हरडिंग और सफदरगंज को मंकी पॉक्स के लिए नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है इसके लिए खास योजना भी तैयार की गई है एम्स ने एम वी 7 बिट नंबर 33 34 35 36 और 37 को मोंकी पॉक्स के लिए रिजर्व किया है ।मेडिसिन विभाग का सात मरीजों के लिए अभी तक अस्थाई वार्ड बनाए गए हैं ।
दिल्ली एम्स द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मोंकी पॉक्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को आगे के इलाज के लिए सफदरगंज.अस्पताल ट्रांसफर किया जाएगा मरीजों के लिए स्पेशल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। इलाज के दौरान काम कर रहे कर्मचारियों को पीपीई किट का उपयोग करना होगा ताकि वह संक्रमण से बच सके । पुरी दुनिया में उसको लेकर सावधानी बरतने को कहा है फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में इसके मामले सबसे अधिक पाए गए हैं । यहां 400 से ज्यादा लोगो पुष्टि हो चुकी है । और 500 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है । पाकिस्तान में भी मोंकी पॉक्स का एक मरीज आया है भारत मे इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही सभी तैयारी पुरी कर ली जारी
गाइडलाइन कहता है कि मोंकी पॉक्स को सूचना देने के लिए लक्षणों की पहचान होने पर lसंपर्क करना होगा !आप के 8745001784 संपर्क कर सकते हैं ! साथ ही मरीज के इतिहास क्लिनिकल फाइंडिंग और संपर्क का विवरण भी आपको देना होगा। 