निपनिया पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल को फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वालों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले की जानकारी तब हुई जब भाटापारा ग्रामीण पुलिस थाने में प्रार्थी तरुण कुमार वर्मा निवासी ग्राम खैरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोपका गांव में स्वयं का तरुण ऑटो पार्ट्स नामक एक दुकान है. मेरी (प्रार्थी) भाटापारा के भगत सिंह वार्ड निवासी अमन खान से जान पहचान है तथा उसका भी एक ऑटो पार्ट्स की दुकान है. अमन खान व उसके दोस्त सब्दर अली दोनों निवासी भाटापारा ने मुझे पुरानी गाड़ी खरीदी बिक्री के संबंध मे जानकारी दी ,, जिसके बाद मुझे आवश्यकता होने पर दोनों व्यक्तियों से 2 पुरानी मोटरसाइकिल खरीदा था. प्रार्थी तरुण ने शिकायत में आगे लिखा कि उनसे खरीदी हुई दोनों मोटरसाइकिल का मूल आरसी कार्ड अमन खान ने दिया था, जिसमें मालिक का नाम झम्मन यादव और दुर्गेश निषाद अंकित है.
अमन खान और सब्दर अली ने मुझे जल्द से जल्द नाम ट्रांसफर करने आश्वासन दिया था. लेकिन करीब 4 महीने तक नाम ट्रांसफर नहीं करने पर मैं खुद 3 अप्रैल 2024 को आरटीओ कार्यालय जाकर पता किया, तो दोनों मोटरसाइकिल किसी और व्यक्तियों के नाम से रजिस्टर्ड होना मिला.
जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि अमन खान, सब्दर अली आरोपियों ने चोरी किए गए गाड़ियों का फर्जी तरीके से आर सी बुक तैयार कर मुझे बेईमानी पूर्वक बेंच दिया है प्रार्थी तरुण की रिपोर्ट पर ग्रामीण पुलिस ने 5.04.2024 को आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 210/2024 धारा 379,420,467,468, 470,471,413,34,120बी, 414 भादवि पंजीबध्द कर तत्काल विवेचना में लिया और प्रकरण के विवेचना क्रम में पूर्व में एक अपचारी बालक सहित 5 आरोपियों को दबोच कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेस करते हुए जेल भेज दिया गया।