छत्तीसगढ़ समाचार : वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जिले के 10 प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इस सूची के आधार पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा शुक्रवार को 10 प्रधान आरक्षको के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत करते हुए नवीन दायित्व सौपा गया ।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में एसपी वैभव बैंकर भापुसे एवं एएसपी शैलेंद्र पांडे के द्वारा अतुल दुबे, वैभव सिंह,पंचन राम , शीला लकड़ा, अमर विलास नीलम तिर्की, मंचन राम, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, नरेश मिंज एवं अजीत लाल के कंधे पर स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई ।
पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पुलिस कप्तान द्वारा कहा गया कि अब आपके कंधे पर नवीन दायित्व सौपा गया है , जिसे पुरी निष्ठा व इमानदारी से निभाना है, पुलिस अधीक्षक ने सभी नव पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

