भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सेंट्रल एवेन्यू पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है। एसबीआई चौक के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और झाड़ियों में पलट गई। कार में कुल चार लोग सवार थे।

हादसे में ई-पॉकेट मरोदा सेक्टर निवासी लुकेंद्र उईके की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरोदा सेक्टर निवासी दीपिका कौर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों को बीएसपी के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसा तब हुआ, जब कार मुर्गा चौक से सेक्टर 9 की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



