बिलासपुर तोरवा पुलिस व एसीसीयू की बड़ी कार्यवाही सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ दो गिरफ्तार

सट्टा खिलाने वालों पर तोरवा पुलिस का बड़ा प्रहार


बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत तोरवा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) ने संगठित रूप से सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

1. दिनेश टेकवानी (59 वर्ष), निवासी पत्रकार कॉलोनी, रिंग रोड 02, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर।
2. अनिल गंगवानी (37 वर्ष), निवासी संतोषी मंदिर, शंभू पान ठेला के पास, थाना तोरवा, बिलासपुर।

थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी और ACCU की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल गंगवानी को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में अनिल ने खुलासा किया कि वह दिनेश टेकवानी के लिए 20,000 रुपये प्रतिमाह पर काम करता है। इसके बाद घेराबंदी कर दिनेश टेकवानी को भी गिरफ्तार किया गया।

अनिल गंगवानी के पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, ₹8,400 नगद, सट्टा लिखने का नोटबुक और 5 सट्टा पट्टी।

दिनेश टेकवानी के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल।

दोनों आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम, 2022 की धारा 112 बीएनएस, 6 क, 6 ख, 7(1) और 7(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार, और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा के दिशा-निर्देश पर एसीसीयू की टीम के एसआई अजहरुद्दीन, प्रधान आरक्षक आतीश पारिक, आरक्षक दीपक उपाध्याय और अभिजीत डाहिरे ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *