छत्तीसगढ़ में ACB का बड़ा धमाका: ज्वाइंट डायरेक्टर, RI और पटवारी रिश्वत लेते धराए, सिस्टम में हड़कंप

रायपुर, 20 नवंबर: छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव सिन्हा, एक आरआई और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
ACB चीफ अमरेश मिश्रा को ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की पुख्ता शिकायत मिली थी। इस पर एक रणनीतिक ऑपरेशन तैयार किया गया। रायगढ़ के सहायक मत्स्य संचालक कार्यालय से जुड़े एक सब इंजीनियर ने विभागीय कार्य स्वीकृति के लिए 2 लाख रुपये की डील की बात सामने लाई थी।
कैसे चढ़े शिकंजे में?
एसीबी की 12 अफसरों की टीम ने नया रायपुर के इंद्रावती भवन में जाल बिछाया। सब इंजीनियर 1 लाख रुपये की पहली किश्त लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर के पास पहुंचा। जैसे ही पैसा उनके हाथ में आया, एसीबी टीम ने कमरे में दबिश देकर उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा।
RI और पटवारी भी फंसे
इस कार्रवाई में एक आरआई और पटवारी को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इनकी संलिप्तता से भ्रष्टाचार की जड़ें और गहरी होने का संकेत मिलता है।
सिस्टम में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB का यह कदम प्रदेश में सुशासन स्थापित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।



