छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 125 पटवारी इधर से उधर

छत्तीसगढ़ पटवारी तबादला: कोरबा जिले में 125 पटवारियों का स्थानांतरण, 7 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण का आदेश



कोरबा। जिला प्रशासन ने पटवारियों के तबादले की बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के विभिन्न तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों का स्थानांतरण किया है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 125 पटवारियों को एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थानांतरित किया गया है।

तबादले की सूची में शामिल तहसीलों में कोरबा से 11, अजगरबहार से 5, भैंसमा से 8, बरपाली से 13, करतला से 8, दीपका से 8, कटघोरा से 12, दर्री से 8, हरदीबाजार से 10, पाली से 13, पोड़ी उपरोड़ा से 21 और पसान से 8 पटवारी शामिल हैं।

कलेक्टर ने सभी स्थानांतरित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

देखिए पूरी तबादला सूची…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *