रायपुर: उपचुनाव चेकिंग में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से 27 लाख कैश जब्त

रायपुर पुलिस को उपचुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 27 लाख 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
घटना का विवरण
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी नकदी पकड़ी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसएसटी टीम ने आज चेकिंग के दौरान कार (नंबर CG 08 AR 8800) को रोका। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते और गवाहों की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई, जिसमें कार सवार के पास एक काले रंग का बैग मिला। इस बैग की जांच करने पर उसमें 27 लाख 10 हजार रुपये की नकदी पाई गई।
नकदी के वैध दस्तावेज नहीं मिले
एसएसटी टीम ने कार सवार से इस नकदी के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह नकदी जब्त कर ली गई और आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई है।
लगातार हो रही है नकदी बरामदगी
गौरतलब है कि 9 नवंबर को भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से 8 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी। यह घटना भी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की ही थी।



