बीजापुर में नक्सलियों का कायराना हमला, IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए IED ब्लास्ट को अंजाम दिया। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल जंगल में हुई, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 229 और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जंगल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बिछाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। विस्फोट की चपेट में आकर CRPF के दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों को तुरंत कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। राहत की बात यह है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर से इस बात की याद दिलाती है कि नक्सली अपने छिपे हुए मंसूबों को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सुरक्षाबल लगातार इन इलाकों में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं।




