चकरभाठा शराब दुकान के पास से 3 लाख की बाइक चोरी, नशे में धुत व्यक्ति ओवरब्रिज के नीचे बेहोश मिला

चकरभाठा क्षेत्र में शासकीय शराब दुकान के पास से आए दिन चोरी और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है, जिसमें सिरगिट्टी निवासी राजू दास मानिकपुरी की 3 लाख की एवेंजर बाइक (नंबर सीजी 10 बीबी 7975) चोरी हो गई।
राजू ने बताया कि वह कल शाम शराब पीने के लिए अपनी बाइक से आया था। शराब के नशे में धुत होने के कारण वह बाइक में चाबी लगी छोड़कर पास की जमीन पर लेट गया। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक चोरी कर ली। जब उसे होश आया, तो वह ओवरब्रिज के नीचे पड़ा हुआ था।
राजू ने बताया कि बाइक को उसने धनतेरस पर 3 लाख रुपये देकर खरीदा था। बाइक की चोरी से उसे गहरा पछतावा है और वह लोगों से अपनी बाइक के बारे में जानकारी साझा करने की अपील कर रहा है।
फिलहाल, इस घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।




