बिलासपुर एंटी क्राइम यूनिट व सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता

( छत्तीसगढ़ समाचार) : बिलासपुर ACCU व सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मडर कर फरार कुल तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। जबकि सरगना को पहले ही धर दबोच कर जेल दाखिल कर दिया गया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। सभी आरोपी लक्ष्मी चौक चिंगराज पारा मे रहने हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि लिंगिया निवासी सूरज प्रधान ने 15 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि चिंगराजपारा स्थित आत्मानन्द स्कूल में उसके भाई सत्यनारायण यादव मृत हालात में है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे भाई की हत्या कर दी है। मृतक के शरीर पर गंभीर निशान हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी को तत्काल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। साथ ही सरकंडा पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज किया। मौके पर पहुंचकर मुआयना कर पतासाजी कर मृतक की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ने सख्त आदेश दिया की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पूछताछ के दौरान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर फरार तीनों आरोपियों की तलाश में अलग अलग टीम का गठन किया गया। इस दौरान लगातार जानकारी मिली कि फरार आरोपी पुलिस से बचने लगातार ठिकाना बदल रहे। लेकिन घेराबन्दी कर फरार तीनों आरोपी रिंकू साहू, अजय श्रीवास और नाबालिग को दबोच लिया गया। तीनों अपराधियों ने पूछताछ मे हत्या के जुर्म में शामिल होना बताया है!अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *