बिलासपुर पुलिस ने संभाली होली की कमान, SP ने जवानों का बढ़ाया हौसला

बिलासपुर: होली के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस जवान अनवरत ड्यूटी पर तैनात रहे, जिससे त्योहार सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) स्वयं सड़कों पर उतरे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की।

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। आम जनता ने भी पुलिस प्रशासन की सतर्कता और प्रयासों की सराहना की।



