सड़क हादसे में भाजपा नेत्री की बेटी ऋचा कौशिक की मौत, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक की 14 मार्च को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य युवक— मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ स्कोडा कार (CG 07 CP 7214) से दुर्ग अंजोरा की ओर गई थी। वहां भोजन करने के बाद लौटते समय कार तेज रफ्तार में थी और अंजोरा ढाबा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कई बार पलटी खाकर सड़क किनारे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
हादसे में घायल तीन युवक— मयंक यादव (ASI का बेटा), आयुष यादव और हर्ष यादव— का इलाज दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। तीनों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।