जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष…….दो भाईयो की हत्या..

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक खूनी संघर्ष का मामला सामने आया जिसमें चार भाइयों ने जमीन के विवाद को लेकर अपने ही दो सगे भाइयों को मार डाला……….

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के फास्टरपुर में जमीन की विवाद को लेकर अपने ही दो भाइयों की हत्या का मामला सामने आया ..

जिसमें दिनांक 24 अगस्त को भाग बली पटेल और वकील पटेल खेत में काम कर रहे थे इस दौरान जमीन विवाद में रणजी रखने वाले उनके ही अन्य चार भाई उनकी पत्नियों और बेटे पहले से योजना बाद तरीके से घात लगा कर बैठे थे दोनों भाई खेत में काम करने के बाद जैसे ही सड़क पर आए आरोपियों ने उन्हें मारना पीटना शुरू किया और जब वह दोनों घायल हो गए तो आरोपियों ने दोनों भाई भागबली  और वकील पाटले पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया भागबली की मौत मौके पर हो गई जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई इस घटना के दौरान परिवार के कुछ अन्य सदस्य परिजन भी घायल हुए जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है 

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए लोगों में

1 केजू राम…. चित्र लेखा…. 

2 रामबलि…. रजनी.. 

3 माखन… मीनाक्षी.. 

माखन और रजनी का बेटा….

उपरोक्त सभी पर गंभीर अपराध के तहत धारा लगा कर गिरफ्तार कर लिया गया है.. लल्ला तोरण व अन्य 2 लोगो की गिरफ्तारी होना बाकी … यहाँ पर एक बात बड़ी दुखद और चिंतनीय है कि यह घटना एक ही परिवार की है… और सब आपस में सगे भाई है……… सूत्र से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *