महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा

बलरामपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े की गाड़ी आज कुसमी में एक कार्यक्रम में जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बलरामपुर ज़िले के राजपुर के चरगड़ ग्राम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक ने तेज गति में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे मंत्री की गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुसमी जा रही थीं। हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



