दुकान संचालक पर कामकाजी युवती से छेड़खानी का मामला दर्ज

बिलासपुर, 30 जनवरी 2024। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अग्रसेन चौक स्थित दुकान के संचालक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी युवक
पीड़िता के अनुसार, वह अग्रसेन चौक स्थित एक दुकान में काम करती है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह दुकान में अकेली थी और ग्राहक नहीं होने के कारण मोबाइल पर अपने दोस्त से बात कर रही थी। इसी दौरान दुकान संचालक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से युवती घबरा गई और उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने गई।

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी सिविल लाइन थाने पहुंच गए। हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर छेड़खानी की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।


