40 करोड़ और 16 किलो सोने के लालच में डकैती, पुलिसवाले ही बने लुटेरे!
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खरोरा क्षेत्र में एक किसान के घर हुई डकैती का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी और एसपी कार्यालय के एक क्लर्क समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डकैतों ने 40 करोड़ रुपये और 16 किलो सोने की अफवाह के चलते वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़ित किसान राधेलाल भारद्वाज अपने परिवार के साथ ग्राम केवराडीह, थाना खरोरा, जिला रायपुर में रहते हैं। 27 मार्च की रात लगभग 2:05 बजे सात नकाबपोश व्यक्ति, जो पिस्टल, तलवार और चाकू से लैस थे, उनके घर में घुसे। डकैतों ने राधेलाल को धमकाते हुए अलमारी और पेटी की चाबी मांगी और घर में रखे नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। वारदात के बाद सभी आरोपी घर के सदस्यों को बांधकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और अपराध शाखा व खरोरा थाना पुलिस की 10 विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। साथ ही डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया।
मास्टरमाइंड था किसान का पूर्व कर्मचारी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस डकैती का मास्टरमाइंड देवराज डहरिया था, जो पहले पीड़ित किसान के घर आता-जाता था। उसने अफवाह फैलाई कि किसान के घर में 40 करोड़ रुपये और 16 किलो सोना रखा हुआ है। इस लालच में उसने रिटायर्ड पुलिसकर्मी ईश्वर रामटेके और अन्य लोगों को मिलाकर डकैती की योजना बनाई।
अंधविश्वास और तांत्रिक का सहारा
गिरोह ने डकैती की योजना बनाते समय एक तांत्रिक की मदद भी ली। आरोपियों को विश्वास था कि तांत्रिक की ‘चापन’ विधि के जरिए घर के सभी लोग गहरी नींद में चले जाएंगे और वे आसानी से लूटपाट कर सकेंगे।
डकैती में शामिल 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पहले जितेंद्र पाठक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीमों ने मुंगेली, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद और रायपुर में छापेमारी कर कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डकैती में प्रयुक्त सामान जब्त
पुलिस ने इस डकैती में इस्तेमाल और लूटा गया सामान जब्त किया है, जिसमें शामिल हैं:
सोने-चांदी के जेवरात
नगदी रकम
हथियार (पिस्टल, तलवार, चाकू)
चार वाहन (मोटरसाइकिल, स्वीफ्ट कार, टाटा हेक्सा, वैगन आर)
15 मोबाइल फोन जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
पुलिस ने इस मामले में जिन 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं: