छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा एक्शन: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ED की छापेमारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यभर में 15 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के दौरान चैतन्य बघेल का नाम सामने आया था। ईडी को संदेह है कि इस घोटाले से जुड़े वित्तीय लेन-देन में उनकी संलिप्तता हो सकती है। इससे पहले, ईडी ने मई 2024 में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की 205.49 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं।

ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और भाजपा सरकार सत्ता के दुरुपयोग के जरिए विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।
ईडी की छापेमारी के बाद अब इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की संभावना जताई जा रही है। क्या इस मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ होगी या उन्हें समन भेजा जाएगा? इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।



